top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण बीएलओ श्री चौहान निलम्बित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण बीएलओ श्री चौहान निलम्बित


 

    उज्जैन । आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए महिदपुर के अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देश पर महिदपुर के नायब तहसीलदार श्री आरके मित्तल के द्वारा 17 अगस्त को महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-143 प्राथमिक शाला भवन ग्राम नागपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर पंचायत सचिव बीएलओ श्री शंकरलाल चौहान दोपहर 2.30 बजे अनुपस्थित पाये गये और मतदान केन्द्र बन्द पाया गया। निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में लापरवाही के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सिविल सेवा नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी के कारण लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम एवं सिविल सेवा के तहत श्री शंकरलाल चौहान को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में श्री चौहान का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय महिदपुर रहेगा और निलम्बन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

 

Leave a reply