top header advertisement
Home - उज्जैन << मुसीबत में काम आयेगी आयुष्मान भारत योजना, गरीबों की सेवा की सबसे बड़ी योजना

मुसीबत में काम आयेगी आयुष्मान भारत योजना, गरीबों की सेवा की सबसे बड़ी योजना


 

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

आयुष्मान भारत का शुभारम्भ किया

    उज्जैन । भारत शासन द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की घोषणा की गई है, जिसके 2 मुख्य स्तंभ हैं। देश में 1 लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्थापित करना और 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवर से जोड़ना है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड प्रान्त के प्रभात तारा मैदान रांची से पूरे देश में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की शुरूआत की। उज्जैन के जिला अस्पताल के चरक अस्पताल में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उक्त योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुसीबत में काम आयेगी आयुष्मान भारत योजना। गरीबों की सेवा की सबसे बड़ी योजना है। अब गरीबों के नि:शुल्क इलाज से उनका जीवन बेहतर हो सकेगा। मध्य प्रदेश शासन ने इस योजना में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के चिन्हित हितग्राहियों को भी स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।

    ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि सरकार के द्वारा निरन्तर विकास के कार्यों के साथ-साथ मानवता को ध्यान में रखते हुए गरीब वर्ग के कल्याण के लिये भी योजनाएं लागू कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करने से अब हजारों लोगों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जो गरीब व्यक्ति मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीयन कराने से छूट गये हैं वे अपना पंजीयन करा लें, ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों से अनुरोध किया कि अस्पताल में आने वाले मरीज के स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखकर उनकी मदद की जाये। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए आयुष्मान भारत योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना में गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा कवर से जोड़ा है। इससे गरीब व्यक्ति अपना नि:शु    ल्क इलाज करा सकेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी उपस्थित थे।

 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना में चिन्हित श्रेणी के वंचित ग्रामीण परिवार शामिल होंगे। साथ ही इस योजना का लाभ चिन्हित व्यवसाय आधारित शहरी परिवार कुछ श्रेणियों के परिवार स्वत: ही समावेशित होंगे। इनमें मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत परिवार, खाद्य पात्रता पर्ची परिवार शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित पर्चीधारी परिवार भी उक्त योजना के अन्तर्गत लाभ ले सकेंगे। डॉ.मालवीय ने बताया कि इस योजना से जिले के लगभग 2 लाख पात्र परिवारों को लाभ मिल सकेगा। एक साल में पात्र परिवारों के सदस्यों को शासकीय अस्पतालों, शासकीय मेडिकल कॉलेजों और चिन्हित निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक की कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। डॉ.मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र (घोंसला व रूनिजा) तथा 1 सिविल डिस्पेंसरी का चिन्हांकन किया है। आयुष्मान भारत योजना के शुभारम्भ के साथ ही जिले के 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों उन्हेल, ताजपुर, माकड़ोन एवं भाटपचलाना का शुभारम्भ हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत लगभग 1350 विभिन्न जटिल बीमारियों के पैकेज निर्धारित किये जा चुके हैं। नागरिकों की सुविधा के लिये चि‍न्हित अस्पतालों में आयुष्मान भारत कियोस्क स्थापित किया गया है तथा आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की गई है।

भविष्य में आयुष्मान भारत योजना मानवता की

बहुत बड़ी सेवा साबित होगी-प्रधानमंत्री श्री मोदी

प्रधानमंत्री के द्वारा योजना का शुभारम्भ का सीधा प्रसारण हुआ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड प्रान्त के प्रभात तारा मैदान रांची में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण सुना। शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भविष्य में आयुष्मान भारत योजना मानवता की बहुत बड़ी सेवा साबित होगी। पूरी दुनिया में इतनी बड़ी सरकारी पैसे से चलने वाली आयुष्मान भारत योजना किसी भी देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। देश के 400 जिलों में आयुष्मान भारत का कार्यक्रम चल रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि समाज की आखरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर योजना से सुविधा मिलेगी। बिरसामुंडा की धरती से योजना का शुभारम्भ किया गया है। भविष्य में ये योजना मानवता की बहुत बड़ी सेवा साबित होगी। दरिद्र नारायण की सेवा करने की इससे बड़ी कोई योजना हो ही नहीं सकती। देश की गरीबी दूर करने में यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अमीरों की तरह ही गरीबों का भी इलाज अब हो सकेगा। सरकार गरीबों के सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। अस्पतालों में आरोग्य मित्र इलाज करवाने में मदद करेंगे। देश के सरकारी अस्पतालों को और अधिक आधुनिक बनाया जायेगा।

    किसी भी समृद्ध राष्ट्र के लिये अपने नागरिकों की सेहत सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है। हमारे देश में कई नागरिक आज भी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। आयुष्मान भारत इस दिशा में एक नई पहल है। इसके माध्यम से सरकार 50 करोड़ वंचित नागरिकों को सरकारी एवं निजी प्रायवेट स्वास्थ्य सुविधाओं के दायरे में लायेगी।

उपचार कैसे मिलेगा

    लाभार्थियों को जिला अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा। वहां पर चिकित्सक उनकी जांच करके उपचार करेंगे। यदि वह उपचार सरकारी अस्पताल में संभव होगा तो उन्हें वहां भर्ती करा दिया जायेगा और यदि वह इलाज किसी बड़े प्रायवेट अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में ही संभव हुआ तो उन्हें वहां रैफर कर दिया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने जिला अस्पताल में आयुष्मान कक्ष का शुभारम्भ किया

    कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के अन्त में जिला अस्पताल के ओपीडी के समीप आयुष्मान कक्ष का शुभारम्भ फीता काटकर किया। उन्होंने कक्ष प्रभारी से योजना के अन्तर्गत लाभ देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में योजना के अन्तर्गत श्री नूर मोहम्मद एवं श्रीमती मायाबाई को सिल्वर कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश बोराना, माधव नगर अस्पताल के प्रभारी डॉ.विनोद गुप्ता, पार्षद श्री संजय कोरट, श्री रजत मेहता, आरएमओ डॉ.जीएस धवन, डॉ.सुनीता परमार, डॉ.शशि गुप्ता, श्री राजेन्द्र झालानी, सुश्री विनीता शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप नाडकणी ने किया और अन्त में आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने माना।

 

Leave a reply