top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव कॉलेज में ईवीएम का प्रदर्शन

माधव कॉलेज में ईवीएम का प्रदर्शन


उज्जैन @ माधव कॉलेज में छात्रों के समक्ष ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया। इस दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान, डॉ. ममता पंवार, एनसीसी अधिकारी डॉ. मोहन निमोले, डॉ. रफीक नागौरी, डॉ. जफर मेहमूद, डॉ. ब्रह्मदीप अलूने मौजूद थे।

Leave a reply