महिला ने घर में रखी पुरानी दवाई खाई, मौत
उज्जैन @ भैरवगढ़ रोड पर रहने वाली 34 साल की दर्शन पति दलजीत मोगा ने घबराहट होने पर घर में रखी पुरानी दवाई खा ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआई आरएल भगत ने बताया मृत्यु से कुछ घंटे पहले लिए बयान में दर्शना ने बताया था कि शुक्रवार दोपहर चक्कर आने लगे थे। घर में पुरानी टेबलेट रखी थी जो उसने खा ली। इसी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। परिजन दोपहर में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां रात 10 बजे मौत हो गई। उसका मायका सुवासरा में है। संभवत: दवाई के रिएक्शन से मौत हुई है।