top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री पारस जैन के घर के बाहर लाश रख कर प्रदर्शन

ऊर्जा मंत्री पारस जैन के घर के बाहर लाश रख कर प्रदर्शन


उज्जैन @ ऊर्जा मंत्री पारस जैन के घर के सामने आज कुछ लोग  छात्र की लाश रख कर ऊर्जा मंत्री पारस  जैन के  मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे , दरअसल ये सभी लोग 15 वर्षीय छात्र ऋतिक  की करंट से  मौत  के मामले को लेकर प्रदर्शन करने पंहुचे थे  और मांग कर रहे थे  मृतक के परिवार वालो की आर्थिक सहायता की जाए।  
बीती रात प्रगति नगर के गणेश पांडाल में  उस समय हंगामा मच गया जब 15 वर्षीय ऋतिक का हाथ बिजली के पोल पर लगाया और बिजली के पोल पर ही ऋतिक करंट के कारण चिपक गया।  ऋतिक करंट के कारण जब तक चिपका रहा जब तक की उसकी साँसे नहीं थम गयी , इस बात से गुस्साए प्रगति नगर के निवासियों ने आज पारस जैन के घर के सामने प्रदर्शन किया और मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए।  . प्रदर्शन कर रहे है  रहवासी अपने साथ मृतक की लाश लेकर भी ए थे और ऋतिक की लाश मंत्री के घर के सामने रख कर प्रदर्शन कर रहे थे हलाकि ऊर्जा मंत्री उस समय उज्जैन में ही थे लेकिन वे प्रदर्शन कर रहे लोगो से मिलने नहीं पंहुचे।  मृतक के परिजनों का आरोप था की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऋतिक की मौत हुई है. हालांकि बिजली विभाग से अधकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।  जिसका हर्जाना ऋतिक के परिवार वाल को मिलना चाहिए , आप खुद देखिये  शहर  में बिजली के के पोल पर किस तरह से रोजाना बिजली फाल्ट हो रही है और तारो में आग लग रही है।  

Leave a reply