top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा आरती की तर्ज पर श्री गजानन की महाआरती

शिप्रा आरती की तर्ज पर श्री गजानन की महाआरती


 
उज्जैन। संजीवनी ग्रुप द्वारा घी मंडी सखीपुरा में आयोजित गणेश उत्सव में शनिवार रात शिप्रा आरती की तर्ज पर विघ्नहर्ता की 11 ढोल-नगाड़ो के साथ भव्य आरती की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या भक्तगण मौजूद रहे। 1 क्विंटल बेसन के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। इस मोके पर पांडाल और पुरे मार्ग को भगवा ध्वजो से सजाया गया। कथा वाचक सुलभ शंतु गुरु, निगम सभापति सोनू गेहलोत, पार्षद रेखा गेहलोत, दिलीपराव गोरकर, अरुण वर्मा, ओम चंदेरीवाल, अरुण बाली, राहुल कटारिया, रितेश जैन मिर्चीवाला आदि के अतिथ्य में आरती सम्पन्न हुई। आयोजन का यह दसवाँ वर्ष है।

Leave a reply