top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका के युवराज पंडाल में गूँजा मंगलमूर्ति का संकीर्तन, इस्कॉन और नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर भजन मंडली ने प्रस्तुत किये शानदार भजन

अवंतिका के युवराज पंडाल में गूँजा मंगलमूर्ति का संकीर्तन, इस्कॉन और नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर भजन मंडली ने प्रस्तुत किये शानदार भजन


 

महिलाओं ने शस्त्र प्रदर्शन कर बाँधा समां

दोपहर 2 बजे सामाजिक न्याय परिसर से शुरू होगा अवंतिका के युवराज का विसर्जन चल समारोह

उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे गणेशोत्सव की आखिरी शाम भजन संकीर्तन के नाम रही। शनिवार को अवंतिका के युवराज के दरबार में इस्कॉन मंदिर की संकीर्तन दल ने प्रस्तुति दी। इसके बाद नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर की भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर समां बाँधा। ऐसे में देर रात तक हजारों की संख्या में धर्मालुओं ने भजनों और संकीर्तन का आनंद लिया। 

अवंतिका के युवराज के दरबार में बालयोगी उमेशनाथ महाराज, महाकाल मंदिर के पुजारी दिनेश त्रिवेदी, भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया, संभागीय मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, इस्कान मंदिर के पीआरओ राघव पण्डित, इस्कॉन के प्रबंधक गोरवानी प्रभुजी महाराज बतौर अतिथि मौजूद रहे और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की भव्य महामंगल आरती की। महिला मंडल द्वारा शस्त्र संचालन कला का प्रदर्शन किया और ये संदेश किया कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं। संचालन राहुल पंड्या, रोहित पाण्डेय, आरजे राजीव ने किया।

राजसी अंदाज में निकलेगा अवंतिका के युवराज का विसर्जन चल समारोह

सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे अवंतिका के युवराज का विसर्जन चल समारोह आज दोपहर 2 बजे सामाजिक न्याय परिसर से राजसी अंदाज में शुरू होगा। ढोल ढमाके, हाथी, घोड़े, अखाड़े, भजन मंडलियां, कड़ाबीन के साथ चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगा। रास्ते भर विभिन्न संगठनों द्वारा विसर्जन चल समारोह का जगह जगह मंच बनाकर पुष्प वर्षा का स्वागत किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति ने शहरवासियों से अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में विराजित गणपति प्रतिमा को सामाजिक न्याय परिसर लेकर आने विसर्जन चल समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।

Leave a reply