‘भारत को जानों’ क्विज प्रतियोगिता में 18 स्कूलों की टीमों ने लिया हिस्सा
विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर 30 सितंबर को आगर मालवा जाएगी
उज्जैन। भारत विकास परिषद की 5 शाखाओं ने मिलकर क्विज प्रोग्राम ‘भारत को जानों’ का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपुरम में किया जिसमें शहरभर के 18 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें कक्षा 6टी से 8वीं तथा 9वीं से 12वीं के बच्चों ने भाग लिया। विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर 30 सितंबर को खेलने आगर-मालवा जाएगी।
भाविप सांदीपनि अध्यक्ष प्रमोद जैन के अनुसार मुख्य अतिथि फ़्यूचर कॉलेज के राजेश पांडिया व भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर पटेल थे। कार्यक्रम में उज्जैन शाखा के अध्यक्ष डॉ. आरएस दानगढ़, सचिव प्रवीण खंडेलवाल, सांदीपनि से अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव सुनीता शर्मा, महाकाल शाखा से अध्यक्ष अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल पंडित, हरसिध्दि शाखा से अध्यक्ष लता अग्रवाल, सचिव मोनिका चित्तौड़ा, विक्रमादित्य शाखा से श्याम आचार्य मौजूद रहे। संचालन पराग काबरा एवं आशु नागर ने किया। अतिथि परिचय सुनील गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर किशोर खंडेलवाल, प्रकाश चित्तोड़ा, ओम प्रकाश गुप्ता, राजा मजावदिया, सुनील अग्रवाल, नीलेश चंदन, देवनारायण शर्मा, देवेंद्र पाठक, दीपक गुप्ता, एसएन चौधरी, राजेश घटिया, मोहन हिंगोले, अजय सोनी, भारती तिवारी, माधुरी सोनी, विनीता वाघे, बिंदु भार्गव, मीना गर्ग, अशोक गर्ग, शैलेंद्र गर्ग, एसके सिंह, संदीप पांडे, दीपक सक्सेना, भावना नागर, शालिनी सोमानी, हीरामणि महाजन, रेखा भालेराव, आशिक मालवीय, विवेक भटनागर, धीरज गोमे, गोवर्धन लाल मेहता, नरसिंह गर्ग, रमा अग्रवाल, ब्रजेश राठी, अनु गुप्ता, ज्योति राठी, अलका चित्तोड़ा, नीता जैन उपस्थित थे। सभी स्कूल के बच्चों को प्रमाण पत्र व विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए गए।