श्रेष्ठ अनुशंसा पत्र व सुझाव के लिए राज्य महिला आयोग ने किया दीपिका पांडे को सम्मानित
उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग भोपाल में दीपिका पाण्डे सलाहकर समिति सदस्य को श्रेष्ठ अनुशंसा पत्र व सुझाव के लिये महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर म.प्र .राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े, प्रमुख सलाहकर प्रमोद दुबे, आयोग सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रमिला वाजपयी, सूर्या चौहान, संध्या राय, गंगा उइके, अंजू बघेल, समन्वय समिति सदस्य हर्षित दुबे सहित आयोग समितियों के सदस्य व आयोग सखी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर आयोग सखी प्रमिला हेमराज यादव ने बधाई देकर प्रसन्नता जाहिर की।