राफेल प्लेन के सौदे में भ्रष्टाचार के विरोध में फूंका मोदी का पुतला
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनिल अंबानी के साथ मिलकर राफेल प्लेन के सौदे में किये भारी भ्रष्टाचार के विरोध में प्रियदर्शनी चौराहे पर शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व मोदी का पुतला फूंका गया।
अमित शर्मा ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान से यह साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग करके अंबानी की निजी कंपनी को राष्ट्रहित ना देखते हुए फायदा पहुंचाया है। जिसका युवक कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। पुतला दहन के दौरान अमन बोरासी, योगेश टटवाल, राहुल राठौर, पियूष चंदेले, गोलू प्रजापत, राहुल भाटिया, अक्षय सिंह, सौरभ बैरवा, सौरभ गूगले, अंकित सांडिया, लकी बंसल, जयेश चौहान सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी शामिल हुए।