गणेशोत्सव में ‘नाथ हा माझा’ नाटक का हुआ मंचन
उज्जैन। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में नाथ हा माझा नामक नाटक का मंचन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, डॉ. अश्विन खरे निदेशक मराठी साहित्य अकादमी थे। अतिथियों का स्वागत महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के अध्यक्ष सुभाष अमृतफळे, गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज कार्लेकर एवं गणेशोत्सव समिति की समन्वयक राजश्री राजेन्द्र जोशी द्वारा किया गया। प्रचार प्रमुख स्वप्निल देशपांडे ने बताया कि श्री सिध्दी विनायक प्रॉडक्शन मुंबई के द्वारा मंचित इस नाटक के संयोजक अश्विन भागवत और संचालक विनोद मतवणकर थे। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई। संचालन राजश्री राजेन्द्र जोशी ने किया। इसमें पार्षद रेखा गेहलोत अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। जिनका स्वागत रूपाली विपट, रूपाली पळशीकर, स्मिता कुलकर्णी और राधिका काळकर द्वारा किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से विजेता महिला सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।