बाबा महाकाल को सौंपा सारस्वत समाज के अभा सम्मेलन का आमंत्रण
मुंबई में होने वाले सम्मेलन में देशभर के साथ उज्जैन की सहभागिता सुनिश्चित करने आया प्रतिनिधि मंडल
उज्जैन। बटे हुए सारस्वत समाज को एक छत के नीचे लेकर आने के उद्देश्य से 19 और 20 जनवरी 2019 को मुंबई में होने वाले सारस्वत समाज के अखिल भारतीय सम्मेलन में समाजजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सम्मेलन समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उज्जैन आया तथा बाबा महाकाल के चरणों में सम्मेलन का आमंत्रण पत्र सौंपा। साथ ही महाराष्ट्रीयन सारस्वत समाज न्यास उज्जैन के सदस्यों से चर्चा की। सम्मेलन में सारस्वत समाज के 6 मठों के स्वामियों के साथ देशभर से समाजजन सहभागिता करेंगे।
मिलिंद पन्हालकर के अनुसार मुम्बई में होने वाले अधिवेशन में कश्मीरी पंडित, राजस्थान, चेन्नई, गोवा, महाराष्ट्र के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से समाजजन इस अधिवेशन में सहभागिता करेंगे। सम्मेलन को गोकरण पार्थगली मठ, जीवोथम मठ, चित्रपुर मठ, कावले मठ, काशी मठ, डाभोली मठ के स्वामीजी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के बारे में जानकारी देने तथा उज्जैन से अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों की सहभागिता के उद्देश्य से प्रतिनिधि मंडल आया जिसमें आयोजन समिति सचिवद्वय उदय रेडकर, दीपक पंडित, कमेटी सदस्य सुभाष कामत आये तथा महाकाल दर्शन कर बाबा महाकाल को आमंत्रण पत्र सौंपा। साथ ही महाकाल सिंधी कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला में समाजजनों के साथ बैठक ली एवं सम्मेलन की जानकारी दी। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष विजयकुमार पिंगे, दिगंबर वेंगुरलेकर, श्रीराम वेंगुरलेकर, शशिकांत कोठारी, दीपक शिरालकर, दिलीप शिरालकर, उल्लास मांजरेकर, प्रकाश रागड़ेकर, समीर किल्लेदार, मिलिंद पन्हालकर, रेखा रांगड़ेकर, दिलीप केकरे, पदमकार कवठेकर आदि उपस्थित थे।