top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्बला पर लगाई हुसैनी छबिल, सेवा देने वाले अधिकारियों का किया अभिनंदन

कर्बला पर लगाई हुसैनी छबिल, सेवा देने वाले अधिकारियों का किया अभिनंदन


 

उज्जैन। मोहर्रम के अवसर पर कर्बला में पंचायत कुरैशियान के तत्वावधान में हुसैनी छबिल लगाई गई। जहां देर रात तक शरबत शरबत वितरित किया गया साथ ही मोहर्रम के जुलूस में सेवाएं देने वाले अधिकारियों का अभिनंदन किया गया। 
मुखतियार कुरैशी के अनुसार वर्षों से परंपरानुसार पंचायत कुरैशियान द्वारा कर्बला पर हुसैनी छबिल लगाई जाती है। इसी क्रम में इस वर्ष भी उक्त आयोजन हुआ जिसमें मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने वाले एएसपी नीरज पांडे, जीवाजीगंज सीएसपी रावत, थानाप्रभारी अरविंदसिंह तोमर सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का अभिनंदन किया गया एवं कुरैशी समाज की ओर से आभार माना। इस अवसर पर शहाबुद्दीन खालवाले, इरशाद कुरैशी, जमील एहमद कुरैशी, इकबाल कुरैशी, इरशाद कुरैशी (मुन्ना), रफीक कुरैशी, अमजद हुसैन, हासिर कुरैशी, सलीम कुरैशी, सोहेल एहमद कुरैशी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply