top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका के युवराज पंडाल में हुआ कवि सम्मेलन, देश के ख्यात कवि और शायरों ने पढ़ी अपनी रचनाये

अवंतिका के युवराज पंडाल में हुआ कवि सम्मेलन, देश के ख्यात कवि और शायरों ने पढ़ी अपनी रचनाये


 

चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,कलाकारों ने हर कैनवास में उकेरा अवंतिका के युवराज को

उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे गणेशोत्सव की 9वीं शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे देश भर के दर्जनभर से अधिक कवि और शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़कर देर रात तक दर्शकों को बाँधे रखा। 

कवि सम्मेलन में आलोक श्रीवास्तव, राहत इंदौरी, सतलज राहत, नरेंद्र सिंह अकेला, राहुल शर्मा, जानी बैरागी आदि ने अपनी शानदार रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन के सूत्रधार दिनेश दिग्गज रहे। इससे पहले यहाँ अवंतिका के युवराज के दरबार में महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज, परमहंस डॉ. अवधेश पुरी महाराज, महागणपति आध्यात्मिक मिशन के आचार्य राघव कीर्ति महाराज, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन यादव, पूर्व पार्षद सुनील कछवाय बतौर अतिथि मौजूद रहे और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की भव्य महामंगल आरती की। इससे पहले यहाँ भगवान राम दरबार का दृश्य निर्मित किया गया और भगवान राम दरबार द्वारा भी अवंतिका के युवराज की आरती की गई। दोपहर में यहाँ चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कैनवास पर मंगलमूर्ति अवन्तिका के युवराज की आकृतियां उकेरी। कार्यक्रम का संचालन राहुल पंड्या, रोहित पाण्डेय, दिनेश दिग्गज ने किया।

Leave a reply