गाय को राष्ट्र माता का दर्जा, संतों ने की प्रशंसा
उज्जैन। उत्तराखंड सरकार ने गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने का प्रस्ताव सदन में पास होने पर अखाड़ा परिषद ने सरकार की प्रशंसा की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सराहनीय पहल करते हुए गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया है। राज्य की मंत्री रेखा आर्या ने सदन में प्रस्ताव रखा जिस पर उत्तराखंड सदन में सर्वसम्मति से गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस प्रस्ताव के पास होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री श्री महंत हरिगिरी महाराज सहित अखाड़ा परिषद के सभी सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत की भूरी भूरी प्रशंसा की।