चित्रकूट के वाल्मीकि समारोह के सूत्रधार होंगे स्वामी मुस्कुराके
उज्जैन। मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय एवं जिला प्रशासन, सतना के सहयोग से मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा 25 एवं 26 अक्टूबर को चित्रकूट में होने वाले दो दिवसीय वाल्मीकि समारोह में सूत्रधार के रूप में उज्जैन से स्वामी मुस्कुराके को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। महात्मा गांधी ग्रामोद्योग विश्वविद्यालय चित्रकूट में होने वाले वाल्मीकि समारोह में गीत, संगीत नृत्य की प्रस्तुतियों हेतु अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।