अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब और केंद्रीय अग्रवाल महासभा ने की 108 दीपों से महाआरती
उज्जैन। अग्रवाल धर्मशाला गोलमण्डी में अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब और केंद्रीय अग्रवाल महासभा द्वारा 108 दीपों से महाआरती की गई।
अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब की अध्यक्ष रितू अग्रवाल के अनुसार महाआरती में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पं. राजेश त्रिवेदी, पार्षद माया त्रिवेदी, ब्राह्मण महिला महासभा की अध्यक्ष नंदनी जोशी, अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन, ट्रस्टी विजय अग्रवाल, गोविन्द गोयल, शैलेष मित्तल, मधुर गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अशोक गर्ग, अग्रवाल नवयुवक के अध्यक्ष तनय अग्रवाल, मानव गर्ग, सागर अग्रवाल, पोरवाल समाज के अध्यक्ष घाटिया अग्रवाल, शांतिलाल पोरवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब की अध्यक्ष रितू अग्रवाल, बीना गर्ग, मंजू अग्रवाल, रुपाली शारदा गर्ग, तनुजा गोयल, मोना अग्रवाल, संगीता गुप्ता, कविता अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, वर्षा मित्तल, केंद्रीय अग्रवाल महासभा के मनोहर गर्ग, हरीश मित्तल, रवि अग्रवाल, राधेश्याम गोयल, दिलीप गुप्ता, पूरषोत्तम बंसल, .शैलेन्द्र गर्ग, विजय गर्ग, नीलेश सांघी, शीतल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग, केंद्रीय अग्रवाल महासभा अध्यक्ष मयूर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे अग्रबंधु एवं महिलाएं उपस्थित थीं।