top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा में शामिल हुए 650 खिलाडी

राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा में शामिल हुए 650 खिलाडी


समारोह में 5 विक्रम अवार्डी, 8 एकलव्य अवार्डी, 2 विश्वामित्र अवार्डी व 12 अंतराष्ट्रीय मेडलिस्ट वूशु खिलाड़ीयो को किया सम्मानित

उज्जैन। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा का शुभारंभ शुक्रवार को क्षीरसागर स्थित कुश्ती एरिना में हुआ। 19वीं म.प्र. राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा में भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल सहित प्रदेशभर की 27 इकाईयों के 650 खिलाड़ी सहभागिता कर रहे हैं। 

उज्जैन जिला वूशु संघ के सचिव मुकुंद झाला के अनुसार क्षीरसागर कुश्ती एरिना में म.प्र. वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता व टेक्निकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धा का उद्घाटन उज्जैन जिला वूशु संघ के अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी, निगम सभापति सोनू गेहलोत, पंड्या, नंदकिशोर शर्मा की उपस्थिति में हुआ। उज्जैन जिला वूशु संघ के आलोक शर्मा, कुलदीप सिसौदिया, पूर्वा झाला, अभिषेक बैरागी, द्वारा जिलों के सचिवों का स्वागत किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर तीनो ही आयु वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी वूशु  के ताओलु व सांदा खेल की प्रतिस्पर्धा करेंगे। शुभारंभ समारोह में एशियन गेम 2018 के वूशु खिलाड़ी विक्रम अवार्डी अंजुल नामदेव ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई, समारोह के दौरान 5 विक्रम अवार्डी, 8 एकलव्य अवार्डी, 2 विश्वामित्र अवार्डी व 12 अंतरास्ट्रीय मेडलिस्ट वूशु खिलाड़ीयो को सम्मानित किया गया। शुभारंभ समारोह में जबलपुर के वूशु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a reply