क्षमावाणी व चल समारोह के साथ होगा पर्यूषण महापर्व का समापन
उज्जैन। आत्मशुध्दि एवं धार्मिक आराधना के महापर्व पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व दस लक्षण धर्म की आराधना के समापन अवसर पर 23 सितंबर अनंत चतुर्दशी को नमकमंडी जिनालय से दोपहर 2 बजे भव्य चल समारोह निकाला जाएगा जो नमकमंडी, खाराकुआ, एटलस चौराहा, बहादुरगंज, क्षीरसागर, कंठाल, छोटा सराफा होते हुए पुनः नमकमंडी जिनालय पहुंचेगा। जहां पर श्रीजी के अभिषेक हेतु बोलियां लगाई जाएगी तत्पश्चात कलशाभिषेक होंगे। रात्रि में मूलनायक श्री चंद्रप्रभु भगवान की वेदी के समक्ष भव्य भजन भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
क्षमावाणी पर्व के अवसर पर 26 सितंबर को जयसिंहपुरा दिगंबर जैन मंदिरजी से दोपहर 2 बजे श्रीजी का विशाल चल समारोह निकाला जाएगा जो गउघाट पाले पर जाकर पुनः मंदिरजी लौटेगा जहां बोलियों के पश्चात अभिषेक संपन्न होंगे। कलशाभिषेक पश्चात संपूर्ण समाज की सामूहिक क्षमावाणी भी संपन्न होगी। रात्रि में नमकमंडी जिनालय में आभार प्रदर्शन, सम्मान समारोह व क्षमावाणी पर्व भी मनाया जाएगा। अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, सचिव अनिल गंगवाल के साथ ही ट्रस्टी सुरेश बैनाड़ा, विमल जैसवाल, भागचंद सोगानी, मांगीलाल लुहाड़िया, दिलीप कासलीवाल, धनकुमार जैन, नवीन जैन, सुबोध जैन, महावीर बागड़िया, शैलेन्द्र जैन, संजीव गंगवाल, महेन्द्र चांदवाड़, महावीर जैन गुनावाला, पुष्पेन्द्र बोहरा, अनिल टोंग्या के साथ सभी मंडलों के पदाधिकारियों ने संपूर्ण समाज से समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।