आयकर कॉलोनी में विधायक निधि से लगेंगे पेवर ब्लॉक
उज्जैन। वार्ड 49 स्थित आयकर कॉलोनी में विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदान की गई विधायक निधि से पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को हुआ।
विधायक डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 8 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संतोष व्यास, राजेश सोलंकी, अमय आप्टे सहित क्षेत्रीय रहवासी सपन कुमार, मिथिलेश कुमार, रामचंद्र यादव, अजय प्रकाश, संजीव कुमार, विनोद कुमार, त्रिरिश चंद्र, ओपी मीणा, मुकेश मीणा, निशा कुमारी, सारिका कुमारी, कुसुम यादव आदि उपस्थित थे।