मंत्री श्री जैन ने साढ़े 12 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शुक्रवार को नगरकोट की रानी मन्दिर स्थित स्थानीय वार्ड में साढ़े 12 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, स्थानीय पार्षद, श्री विनोद सेठी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि यहां पर साढ़े 9 लाख रूपये की लागत से आंगनवाड़ी भवन बनाया जायेगा। इसके अलावा विधायक निधि से मंत्री श्री जैन द्वारा 3 लाख रूपये नाला निर्माण हेतु स्वीकृत किये गये हैं।
मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि इस वार्ड में काफी समय से आंगनवाड़ी भवन की जरूरत थी। शीघ्र ही वह पूरी हो जायेगी। अतिथियों द्वारा भूमिपूजन के दौरान छोटी बच्चियों से आंगनवाड़ी भवन की भूमिपूजा करवाई गई। मंत्री श्री जैन ने निर्माण कार्य करने वाली संस्था के अधिकारी को निर्देश दिये कि दोनों कार्य उत्तम गुणवत्ता के होने चाहिये। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद थे।