top header advertisement
Home - उज्जैन << मशालों के रोशनी में निकली नाल साहब की सवारी, हुसैन की शहादत को किया याद

मशालों के रोशनी में निकली नाल साहब की सवारी, हुसैन की शहादत को किया याद


Ujjain @ मोहर्रम की नौंवी तारीख मशालों की रोशनी में नाल साहब की सवारी निकाली गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन के साथ हिंदू संप्रदाय के लोग भी इसमें शामिल हुए। मशालों की रोशनी में हुसैन की शहादत को याद किया गया। मशालों के बीचोंबीच हरे पोषाक में चलते नाल साहब के मार्ग के दोनों ओर खड़े लोगों ने दर्शन किए। कई लोगों ने मन्नते मांग पवित्र धागा भी बांधा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी मुस्तैद रही। भारी बल के साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से जुलूस मार्गों पर नजर रखी गई। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के एक साथ आयोजन के चलते इस बार मशाल जुलूस रात 11 बजे बाद शुरू किया गया। कसाईवाड़ा क्षेत्र से शुरू हुई नाल साहब की सवारी में देररात तक या हुसैन..या हुसैन... गूंजता रहा। नाल साहब की एक झलक पाने के लिए जिसे जहां जगह मिलीं, वहीं डटा रहा। सवारी के आगे हजारों युवा दौड़ते हुए निकले। इनके पीछे चल रहे युवा अपने हाथों में मशाल लिए सवारी मार्ग को रोशन किए हुए थे। हरी पोषाक में नाल साहब के दिखते ही लोगों में हलचल शुरू हो गई। कई महिलाओं व बच्चों ने नाल साहब के सामने पहुंचकर मन्नत का धागा लिया।

Leave a reply