सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की दिशा में शांति समिति सदस्यों ने पेश की एक अच्छी पहल
उज्जैन। शहर में वर्तमान में मोहर्रम और गणेश उत्सव एक साथ मनाया जा रहा है। विगत दिनों कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया गया था इसके मद्देनजर कंट्रोल रूम में शांति समिति की एक मीटिंग रखी गई थी जिसके अंत में पूर्व विधायक प्रीति भार्गव ने एक अच्छी पहल की शुरुआत करते हुए सभी सदस्यों को खजूर वाली मस्जिद पर स्थापित गणेश जी के पंडाल पर मोहर्रम के जुलूस का स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया था। जिस पर रात्रि करीब 12.30 बजे खजूर वाली मस्जिद के पास स्थित गणेश जी के पंडाल पर शांति समिति के सदस्य रूप पमनानी, चरणसिंह गिल, राजेंद्र भारती, द्वारकाधीश चौधरी, शकेब अख्तर कुरेशी, नूर भय्यू फलक, एडवोकेट शमीम अहमद खान, एडवोकेट जावेद डिप्टी, जाहिद खान, शाकिर हुसैन खाल वाला, मुजीब काजी, तुलसी राघवानी, दयाल राघवानी, विक्रम शुक्ला, अफजल भाई बेकरी वाले, शहर काजी खली कुर्रहमान इत्यादि ने वहां से निकलने वाले गुल्लू पहलवान के दुलदुल घोड़े के जुलूस का फूल वर्षा कर स्वागत किया। यह सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की दिशा में एक अच्छी पहल साबित हुई जिसमें दुलदुल के जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के नौजवानों व सभी लोगों ने भी तालियां बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर शहर काजी खली कुर्रहमान एवं एडीएम डाबर, एएसपी अभिजीत रंजन, नीरज पांडे, सीएसपी अरविंद तिवारी, डीएसपी एचएन बाथम, थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, प्रमोद भदोरिया, एआरआई सौरभ शुक्ला, सूबेदार राकेश तिवारी, एसटीएफ व अन्य पुलिस पार्टियों के साथ पूरे समय मौजूद रहे। यह जानकारी शांति समिति सदस्य शकेब अख्तर कुरैशी ने दी।