top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका के युवराज पंडाल में सिखाये गए जीवन प्रबंधन के गुर, मैनेजमेंट गुरु पंडित विजयशंकर मेहता ने जीवन प्रबंधन पर दिया व्याख्यान

अवंतिका के युवराज पंडाल में सिखाये गए जीवन प्रबंधन के गुर, मैनेजमेंट गुरु पंडित विजयशंकर मेहता ने जीवन प्रबंधन पर दिया व्याख्यान


 
मनोविकास के दिव्यांग बच्चों ने की अवंतिका के युवराज की नृत्य आराधना
हर रांगोली में नजर आए अवन्तिका के युवराज, रांगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित गणेशोत्सव के 8वें दिन जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान आयोजित किया गया। एक शाम गणपति के नाम विषय पर आयोजित व्याख्यान में पं. मेहता ने भगवान गणेश के चरित्र का उल्लेख करते हुए जीवन प्रबंधन के तरीके बताए। इसके साथ ही मनोविकास के दिव्यांग बच्चों ने शानदार गणेश वंदना और नृत्य की प्रस्तुति देकर ये साबित कर दिया कि कुदरत ने भले ही उनके साथ क्रूर मजाक किया है लेकिन उनके हौंसले कमजोर नही है और शारीरिक विकलांगता के बाद भी वे खुश हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने में लगे हैं। 
इससे पहले यहाँ अवंतिका के युवराज के दरबार में योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, विधायक डॉ मोहन यादव, नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, महाकाल मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्य विभाष उपाध्याय, धर्माधिकारी नारायण उपाध्याय, सिद्धिविनायक गणेश मंदिर महाकाल परिसर के पुजारी शिवम उपाध्याय बतौर अतिथि मौजूद रहे और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की भव्य महामंगल आरती की। इससे पहले यहाँ भगवान राम दरबार का दृश्य निर्मित किया गया और भगवान राम दरबार द्वारा भी अवंतिका के युवराज की आरती की गई। वहीं शिवम ग्रुप द्वारा कोख में कत्ल की जा रही बेटियों और लगातार बढ़ रहे लिंगानुपात को दर्शाता नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। दोपहर में यहाँ रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और एक से एक आकर्षक रांगोली बनाई गई। रांगोली स्पर्द्धा में डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन राहुल पंड्या, रोहित पाण्डेय, दिनेश दिग्गज और मीनाक्षी गुप्ता ने किया।

Leave a reply