श्री राजपूत करणी सेना का स्वाभिमान सम्मेलन 23 को
चित्तौड़गढ़ में होने वाले सम्मेलन में मध्यप्रदेश के साथ उज्जैन से भी शामिल होंगी क्षत्राणियां तथा सरदार-आरक्षण तथा एससी-एसटी एक्ट जैसे मुद्दों पर होगा मंथन
उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना के चित्तौड़गढ़ में 23 सितंबर को होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन में उज्जैन के साथ ही मध्यप्रदेश से हजारों क्षत्रिय समाज के सरदार एवं क्षत्राणियां शामिल होंगी। यह सम्मेलन क्षत्रिय समाज की दशा और दिशा निर्धारित करेगा साथ ही आरक्षण, एससी-एसटी एक्ट आदि बातों पर एकमत से भविष्य में की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा का निर्धारण किया जायेगा।
श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति उर्मिला प्रहलाद सिंह तोमर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह के अनुसार 23 सितंबर को चित्तौड़गढ़ राजस्थान में ठा. लोकेन्द्रसिंह कालवी के नेतृत्व में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही उज्जैन से भी क्षत्रिय समाज के सरदार तथा क्षत्राणियां हिस्सा लेंगी तथा समाज की संगठनात्मक शक्ति एवं एकजुटता का परिचय दिया जाएगा। उर्मिला तोमर एवं अंजू सिंह सहित करणी सेना पदाधिकारियों ने समस्त क्षत्रिय समाज के सरदारों एवं क्षत्राणियों से अगली रणनीति बनाने के लिए चित्तौड़गढ़ में होने वाले इस सम्मेलन में एकत्रित होने की अपील की है।