अग्नि अखाड़े के सभापति महंत गोपालानंद के स्वास्थ्य लाभ हेतु किया सवा लाख श्री महामृत्यंजय मंत्रों का जाप
उज्जैन। 117 वर्षीय अग्नि अखाड़े के सभापति महंत गोपालानंद ब्रह्मचारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना से श्री महाकालेश्वर मंदिर में ब्राह्मणों श्री महामृत्युंजय सवा लाख मंत्रों का जाप किया गया।
श्रीमहंत गोपालानंद महाराज पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं, उनके शिष्य अग्नि अखाड़ा के सुदामानंद ब्रह्मचारी (लाल बाबा) द्वारा ढोल ग्यारस पर बापू के स्वास्थ्य लाभ हेतु महामृत्युंजय जाप एवं यज्ञ, हवन करवाया गया। विजयशंकर पुजारी, राजेन्द्र गुरू, भरत गुरू जोशी, बाला गुरू, जितेन्द्र पुजारी, नीतू गुरू, आकाश गुरू, जनक मांडे, नन्नू गुरू मित्र मंडली, अशोक पड़िया, प्रहलाद नीमा, अग्नि अखाड़े के सभी सदस्यगणों सहित बापू के सभी शिष्यगणों ने उनकी दीर्घ आयु की कामना करते हुए जाप, यज्ञ, हवन कर भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि बापू को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें ताकि जनवरी 2019 के इलाहाबाद में होने वाले कुंभ में सेवकों को मंगल आशीर्वाद प्रदान कर सकें।