top header advertisement
Home - उज्जैन << बाजीराव मस्तानी के शिवा भट्ट ने किये महाकाल दर्शन

बाजीराव मस्तानी के शिवा भट्ट ने किये महाकाल दर्शन


 

महाराष्ट्र समाज के गणेशोत्सव में प्रस्तुति देने आए मराठी कलाकार अमूल बाबड़ेकर-24 घंटे में हर प्रहर के अलग रागों की प्रस्तुति दी
उज्जैन। मराठी नाटकों से अपनी पहचान बनाकर मराठी सीरियलों एवं फिल्मों में बतौर अभिनेता और गायक के रूप में काम करने वाले अमूल बाबड़ेकर महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में प्रस्तुति देने हेतु उज्जैन आए तथा यहां 24 घंटे में हर प्रहर के अलग अलग रागो की प्रस्तुति दी। साथ ही उन्होंने बाबा महाकाल के पूजन अभिषेक के साथ श्री काल भैरव, सांदिपनी, हरसिद्धि मंदिर के दर्शन किये। अमूल बाबड़ेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में शिवा भट्ट की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं। 
मिलिंद पनहालकर के अनुसार अमूल बाबड़ेकर ने बतौर गायक के रूप में मराठी नाटकों में प्रवेश किया था उन्होंने सुरेश वाडेकर के पास 15 साल क्लासिकल सीखा तथा उनके दूसरे गुरु हृदयनाथ मंगेशकर रहे। धीरे-धीरे उन्होंने अभिनय प्रारंभ किया तथा नाटकों के अलावा मराठी सीरियलो एवं फिल्मों में अभिनय की शुरूआत की। 1999 में कटियार कालजात घुसलि पहला ड्रामा था जिसमें अमूल ने अभिनय किया। अब तक उन्होंने 27 प्ले किये जिसके 5000 से अधिक शो हुए है। इसके साथ ही उंचमाझा झोका, राधा ही बावरी जैसे सीरियलो में काम किया। वर्तमान के कलर्स मराठी पर कुंकु टिकली आणि टेटू चल रहा है जिसे दर्शको द्वारा पसंद किया जा रहा है। अवघा रंग एकचि झाला में महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेस्ट एक्टर और गायक के रूप में अमूल को पुरस्कार दिया गया है। वहीं राधा ही बावरी में बेस्ट विलेन के रोल के लिए जी गौरव पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया। मिलिंद पन्हालकर ने बताया कि महाकाल दर्शन के दौरान उनके साथ आए 8 सह कलाकार भी मौजूद थे। 

Leave a reply