श्रीकृष्ण लीला पर आधारित हुई भजन संध्या
उज्जैन। श्री सांवरिया ग्रुप के तत्वावधान में जयसिंहपुरा स्थित जंतर मंतर चौराहे पर श्रीकृष्ण लीला पर आधारित भजन संध्या का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिसमें लोग जमकर झूमे। बबला जागीरदार एवं रवि माली के अनुसार गणेशोत्सव के अंतर्गत भजन संध्या और आर्केस्ट्रा का आयोजन तेजा दशमी की रात हुआ जो देर रात तक चला।