top header advertisement
Home - उज्जैन << पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ समय-सीमा में प्रदाय किया जाये -संभागायुक्त श्री ओझा

पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ समय-सीमा में प्रदाय किया जाये -संभागायुक्त श्री ओझा


 

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि पेंशन पोर्टल पर प्रथम दृष्ट्या संभावित पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता अनुसार पेंशन योजनाओं का लाभ समय-सीमा में प्रदाय किया जाये। गौरतलब है कि शासन द्वारा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित पेंशन योजना में पेंशन पोर्टल पर प्रथम दृष्ट्या संभावित पात्र प्रदर्शित हो रहे समस्त हितग्राहियों को योजना का लाभ तत्काल दिये जाने तथा अपात्र होने पर नाम सूची से हटाने हेतु 10 जुलाई 2018 तिथि निर्धारित की गई थी।

    लेकिन उक्त समय-सीमा समाप्त होने के उपरान्त भी संभाग में अभी भी 131672 संभावित पात्र हितग्राही पेंशन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं। संभाग में केवल आगर-मालवा में ही 50 प्रतिशत से कम ऑनलाइन स्वीकृति हेतु आवेदन शेष हैं, जबकि अन्य जिलों में 50 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृति हेतु शेष हैं। रतलाम और नीमच में क्रमश: 87.80 प्रतिशत एवं 83.85 प्रतिशत आवेदन स्वीकृति हेतु शेष हैं। संभागायुक्त श्री ओझा ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिले में ग्रामीण और नगरीय निकायों के माध्यम से संभावित पात्र हितग्राहियों का तत्काल भौतिक सत्यापन करायें तथा पात्र होने पर उन्हें योजना का लाभ दिलायें तथा अपात्र होने की स्थिति में पात्रता सूची से नाम हटाने की कार्यवाही करायें।

 

Leave a reply