कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को कर दिया मंत्रमुग्ध
ujjain @ संस्कृति संचालनालय मप्र शासन और शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के संयुक्त आयोजन की शुरुआत में पं. श्याम गुंजकर ने राग शंकरा से बड़ा ख्याल विलंबित एकताल और भालचंद्र गले खंड माला, छोटा ख्याल विताल, जाेगी घटा भस्म अंग गले खंड माला और ठुमरी-मिश्र पहाड़ी मध्ये याद दिया की आय और शिव स्तुति भजन-ब्रह्माण सारा रचा तूने की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद मुंबई के ख्यात तबला वादक पं. नयन घोष ने तबला वादन किया।
उज्जैन के कालिदास अकादमी संकुल हाल में शास्त्रीय संगीत व तबला वादन का आयोजन किया गया। जहां कालाकारों की प्रस्तुति के बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। शहर में सांस्कृतिक संचनालय मध्यप्रदेश शासन और शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। जिसमें पंडित नयन घोष ,पंडित श्याम गूंजकर शामिल हुए। साथ ही उन्होंने जोगी घटा भस्मांग गले खंड माला और शिव प्रस्तुति भजन ब्राह्मण सारा रचना तूने की ठुमरी मिश्र पहाड़ी मध्ये एवं अन्य प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर समां बांध दिया।
इसके पहले मुंबई के ख्यात तबला वादक पंडित नयन घोष और पुणे के साथ गायक पंडित श्याम पुष्कर ने सरस्वती वंदना से शुरुआत कर शास्त्री गायन की प्रस्तुति दी। इसके बाद बात खंडे गान किया गया | उन्होंने विभिन्न प्रस्तुतिया दी एवं श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।