top header advertisement
Home - उज्जैन << बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से 24-25 को बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से 24-25 को बारिश के आसार


ujjain @ तपती धूप के बीच राहत की खबर है कि बंगाल की खाड़ी में अभी भी सिस्टम बना हुआ है। जिससे 24-25 सितंबर को शहर में बारिश होने के आसार हैं हालांकि यह सिस्टम की रफ्तार पर निर्भर करेगा बारिश कैसी होगी। एक जून से 30 सितंबर तक मानसून सत्र माना जाता है। ऐसे में मानसून सत्र खत्म होने में 10 दिन शेष हैं। इस सत्र के दौरान अब तक 29 इंच बारिश हुई है, जो औसत बारिश से 7 इंच कम है। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार इस मानसून देरी से सक्रिय हुआ है। ऐसे में 12 अक्टूबर तक बारिश का दौर चलेगा। इसके बाद नवंबर के पहले सप्ताह में बारिश के आसार हैं। उनका कहना है निम्न दबाव का सिस्टम मप्र में प्रवेश करने की उम्मीद है, जिसके प्रभाव से उज्जैन-इंदौर में 24-25 सितंबर काे बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरपी गुप्त के अनुसार मालवा और खासकर शहर में कितनी बारिश होगी यह अरब सागर में बने सिस्टम पर निर्भर करता है।

Leave a reply