गणेशोत्सव में हुआ अंताक्षरी का आयोजन
उज्जैन। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी गणेशोत्सव के अंतर्गत अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंताक्षरी के विजेता यश चुनेकर की टीम रही। द्वितीय स्थान पर सचिन तांबे की टीम व तृतीय स्थान पर राजश्री खोपकर की टीम रही।
प्रचार प्रमुख स्वप्निल देशपांडे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवाकर नातु, सह आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, बह्नमहाराष्ट्र मुंबई के देवास निवासी दीपक कर्पे, सुभाष अमृतफळे, राजश्री जोशी, मनोज कार्लेकर, स्मिता कुलकर्णी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन लीना अरोंदेकर व संयोजक अभय अरोंदेकर के द्वारा किया गया। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के सदस्यों ने सक्रिय रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।