छात्र की पढ़ाई न छूटे इसलिए सालभर की भर दी फीस
छात्र के दिल में छेद, भारत विकास परिषद हरसिध्दि की प्रेरणा से हुई गरीब परिवार की मदद
उज्जैन। बच्चे को दिल में छेद की पीड़ा के बीच उसके इलाज और घर खर्च की जद्दोजहद में लगे गरीब परिवार की मदद के लिए भारत विकास परिषद हरसिध्दि ने भी एक छोटी सी पहल की। भारत विकास परिषद की प्रेरणा से व्यास परिवार द्वारा मक्सी रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रहे उक्त बच्चे की वर्षभर की स्कूल की फीस भर दी गई ताकि गरीब परिवार के सर से पढ़ाई का बोझ तो कम हो।
शाखा सचिव मोनिका चित्तौड़ा के अनुसार निर्धन परिवार का छात्र जिसके दिल में छेद है उसके माता पिता फीस भरने में सक्षम नही थे। भारत विकास परिषद हरसिद्धि की प्रेरणा से पूजा अंकित व्यास द्वारा उस बच्चे की वर्ष भर की फीस का चेक विद्यालय की प्रधानाचार्य नामदेव को प्रदान किया गया ताकि उसकी पढ़ाई न रूके। इस अवसर पर अनुराग जैन, पुष्पेंद्र चित्तोड़ा, लता अग्रवाल, मुकेश यादव, कैलाश अग्रवाल, मोनिका चित्तोड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे।