top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र. राज्य महिला आयोग भोपाल में सम्मानित हुई आयोग सखी यादव

म.प्र. राज्य महिला आयोग भोपाल में सम्मानित हुई आयोग सखी यादव


 
उज्जैन। महिला उत्थान, जागृति एवं सशक्तिकरण के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा द्वारा मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग भोपाल में उज्जैन जिला आयोग सखी प्रमिला यादव को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, प्रमुख सलाहकर प्रमोद दुबे, आयोग सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रमिला वाजपयी, सूर्या चौहान, संध्या राय, गंगा उइके, अंजू बघेल, समन्वय समिति सदस्य हर्षित दुबे, अन्य आयोग समितियों के सदस्य व आयोग सखी उपस्थित थे।

Leave a reply