हाथों से मिट्टी के गणेश बनाकर स्थापना करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
उज्जैन। विवेकानंद कॉलोनी में अपने हाथों से मिट्टी के गणेश स्थापित कर प्रतिदिन आयोजन करने वाले नन्हे राजपूत सरदार अंजलसिंह कुशवाह और उनकी मित्रमण्डली का श्रीराजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अभिनंदन कर पुरस्कार प्रदान किये गये।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विवेकानंद कॉलोनी के नन्हें बच्चों द्वारा स्वयं अपने हाथों से बनाकर मिट्टी के गणेश की स्थापना की। बच्चों द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला प्रह्लादसिंह तोमर के आतिथ्य में महाआरती की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, उज्जैन शहर प्रभारी हेमा कुशवाह के साथ ही कई करणी सेना क्षत्राणियों द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। आभार कृष्णा कुशवाह ने माना।