आज अखाड़ों के खलिफाओं का सम्मान, 22 को छप्पन भोग
श्रीराम भक्त मंडल द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में अशोक नगर में 22 को होगा भंडारा एवं महाआरती का आयोजन
उज्जैन। श्री राम भक्त मंडल द्वारा अशोक नगर फ्रीगंज में आयोजित 10 दिवसीय गणेशोत्सव में आज निकलने वाले फूलडोल चल समारोह में अखाड़ों के खलिफाओं का साफा बांध कर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया जाएगा। साथ ही 22 सितंबर को राधा कृष्ण स्वरूप में विराजित भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाकर महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
मंडल के धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार 20 वर्षों से श्रीराम भक्त मंडल द्वारा गणेशात्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत फूलडोल चल समारोह में अखाड़ों के खलिफाओं का सम्मान भी प्रतिवर्ष किया जाता है। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन भी होगा। गणेशोत्सव अंतर्गत सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया इस दौरान मंडल के रुद्रपालसिंह चौहान, गौरव दुबे, महेश बैरागी, आशीष आठिया, प्रदीप गोईया, शरद आठिया, नीरज वर्मा, मनीष सुर्यवशी, जितेंद्र मालवीय, नवीन वर्मा, सावन तिलकर, अनिल आठिया, अंकित गोईया, मोंटी सैनी, मोहित सोलंकी, दिव्यांश कुशवाहा, गोटू मालवीय, सुनील मोय, सूरज रघुवंशी, उमेश, दीपू, राज चौहान, मनोज आठिया, चिराग, दीपक आठिया, कपिल सहित समस्त श्री राम भक्त मंडल सदस्य उपस्थित थे। धर्मेन्द्र गोईया ने बताया कि इस दौरान महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें चिड़ार समाज के रामकिशन भरतरिया, प्रेमनारायण आठिया, नरेश आठिया, भगवानदास ब्राह्मनिया, दीपक धधेरे ने आरती की।