माहौल बिगाड़ने वालों के विरूद्ध होगी रासुका की कार्रवाई
पूरी शान्ति एवं भाईचारे से मनाए जाएंगे त्यौहार, शान्ति समिति की बैठक आयोजित
आगामी त्यौहारों मोहर्रम, डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुर्दशी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शान्ति समिति की बैठक आज बुधवार को सायं पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने कहा कि शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप ये सभी त्यौहार पूरी शान्ति एवं भाईचारे से मनाए जाएंगे। त्यौहारों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं चाक-चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा पूरी शान्ति एवं सदभाव के साथ त्यौहार मनाएं तथा एक-दूसरे के त्यौहार का सम्मान एवं स्वागत करें।
बैठक में शान्ति समिति के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि वे एक-दूसरे के जुलूस का स्वागत करेंगे। पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति भार्गव ने बताया कि हिन्दू समाज द्वारा खजूरवाली मस्जिद के समीप मोहर्रम के जुलूस का स्वागत किया जाएगा। वहीं शहर काजी श्री सनाउर्रहमान ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा डोल ग्यारस के जुलूस एवं अनन्त चतुर्दशी के जुलूस का स्वागत छत्रीचौक एवं मिर्जा नईमबेग मार्ग पर किया जाएगा।
बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि डोल ग्यारस, मोहर्रम और अनन्त चतुर्दशी के चल समारोह निकाले जाने और अपने गन्तव्य पर पहुंचने का समय तय किया जाए। डीजे और माइक पर प्रतिबंध लगाया जाए अथवा एक निर्धारित समय इनके उपयोग के लिए तय किया जाए। जुलूस मार्ग पर लटके हुए बिजली के केबल दुरूस्त करवाए जाएं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा गड्ढे भी पेंचवर्क कर भरवाए जाएं। कमरी मार्ग, पटनी बाजार, गुदरी और लोहे के पुल पर जहां चौड़ीकरण किया गया था, वहां दोबारा अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को चल समारोह के दौरान पानी के टैंकर, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों को मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि मूर्तियों के सम्मानजनक विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा माकूल इंतजाम किए जाएं। चल समारोह के दौरान अक्सर फ्रीगंज ब्रिज पर दोनों तरफ से ट्रैफिक बढ़ जाता है, अत: उसके नियंत्रण की व्यवस्था की जाए। जो जुलूस और चल समारोह निकाले जाते हैं, उनमें सभी समाजों के गणमान्य नागरिक भी शामिल हों, ताकि आपसी सौहार्द्र बना रहे।
बैठक में सुझाव दिया गया कि डोल ग्यारस पर डोल घाट पर जाते हैं तथा स्नान करवाने के पश्चात पुन: लौटते हैं, अत: घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए जाएं। मोहर्रम के जुलूस के दौरान अक्सर बुधवारिया और गीता कॉलोनी पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव मचाने का प्रयास किया जाता है, अत: उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा हुड़दंगियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। शान्ति समिति के सदस्यों ने हाल ही में प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई जिला बदर की कार्रवाई पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।
-
मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाई जाए।
-
पर्यावरण को नुकसान न हो, इसीलिए छोटी प्रतिमाओं का यथासंभव घर में ही विसर्जन करें।
-
शहर को पीओपी से निर्मित मूर्तियों से मुक्त किया जाए।
-
चल समारोह मार्ग से केले वालों के ठेले हटाए जाएं।
-
मुखबिर तंत्र को और मजबूत किया जाए।
बैठक में शान्ति समिति के सदस्य सर्वश्री महन्त रामेश्वरदास, किशोर खंडेलवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, राजेन्द्र भारती, रूम पमनानी, द्वारकाधीश चौधरी, शैलेन्द्र कुल्मी, निरूक्त भार्गव, श्रीमती रजनी कोटवानी, आशीष गुरू, चरणदास गिल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।