जिला स्तरीय विशेषज्ञ आंकन समिति की पंचम बैठक सम्पन्न
उज्जैन | कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा गठित जिला स्तरीय विशेषज्ञ आंकन समिति की पंचम बैठक बुधवार 19 सितम्बर को बृहस्पति भवन में सम्पन्न हुई। सहायक खनिज अधिकारी श्री महेन्द्र पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कुल 55 प्रकरण पर्यावरणीय सम्मति हेतु रखे गये। परियोजना प्रस्ताव द्वारा प्रस्तुतीकरण के आधार पर खनिज खदानों के प्रकरणों में पर्यावरणीय सम्मति सशर्त स्वीकृति प्रदान करने की समिति के सदस्यों के द्वारा अनुशंसा की गई।