"सूत्र सेवा" से जुड़ेगा पूरा मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश की अपनी बस सर्विस, मंत्री श्री जैन ने 2 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
उज्जैन | मध्य प्रदेश शासन की नई पहल से आपस के सभी शहर अब आसानी से बस के माध्यम से जुड़ेंगे। शासन द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत सूत्र सेवा आसान बस सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस सेवा के तहत प्रदेश की बस सर्विस प्रारम्भ हुई है। बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने देवासगेट स्थित बसस्टेण्ड से 2 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री सत्यनारायण चौहान, बस ऑपरेटर श्री मनमीतसिंह गांधी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सूत्र सेवा के अन्तर्गत प्रतिदिन महिदपुर से 1 और आगर से 1 बस इन्दौर के लिये चलेगी। कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि ये बसें पूरी तरह आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। ये बसें पूर्णत: वातानुकूलित हैं। राज्य शासन द्वारा शुरू की गई सूत्र सेवा के अन्तर्गत फिलहाल 2 बसें चलाई जायेंगी। इसके बाद आने वाले समय में जावरा, सोयत और जीरापुर के लिये भी बसें चलाई जायेंगी। इनमें टिकिट की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेंगी और एडवांस बुकिंग की सुविधा भी रहेगी। महिदपुर से प्रतिदिन बस प्रात: 8 बजे और दोपहर 3 बजे इन्दौर के लिये चलेगी। इसी प्रकार आगर से प्रतिदिन 7 बजे और दोपहर 3.30 बजे इन्दौर के लिये चलेगी।