प्रधानमंत्री का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है –मंत्री श्री जैन
आगर नाके पर स्थित क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, मंत्री श्री जैन ने किया शुभारम्भ, स्वयं की जांच भी करवाई
उज्जैन | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस शहर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान आगामी 25 सितम्बर तक विभिन्न हितग्राहीमूलक एवं समाजसेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी कड़ी में बुधवार को मकोड़ियाआम आगर नाके स्थित नागौरी क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। मंत्री श्री जैन इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करने के लिये पहुंचे। इस दौरान यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री मोहन जायसवाल, स्थानीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अतिथियों द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय और श्री श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया।
मंत्री श्री जैन ने चिकित्सकों से स्वयं का चैकअप कराया। इस दौरान उन्होंने ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और वजन चैक करवाया। इसके बाद मंत्रीजी ने क्लिनिक का अवलोकन किया। वहां भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी और क्लिनिक द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। क्लिनिक के मुख्य चिकित्सक डॉ.सउद नागौरी ने जानकारी दी कि बुधवार को क्लिनिक में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा समस्त जांचें भी नि:शुल्क की जायेंगी।
स्वास्थ्य शिविर के शुभारम्भ के बाद मंत्री श्री जैन ने नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा कचरामुक्त शहर अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर किये।