top header advertisement
Home - उज्जैन << 21 सितम्बर को नईदिल्ली की हैल्थ सेक्टर की कंपनी 90 पदों पर भर्ती करेगी

21 सितम्बर को नईदिल्ली की हैल्थ सेक्टर की कंपनी 90 पदों पर भर्ती करेगी


 

उज्जैन | मॉडल कॅरियर सेंटर, जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव फॉर नर्सिंग का आयोजन उज्जैन हाट परिसर हॉल हरिफाटक ब्रिज के नीचे नीलगंगा चौराहा में किया जाएगा। 21 सितम्बर को नईदिल्ली की हैल्थ सेक्टर की कंपनी ए.एन.एम., जी.एन.एम., बी.एस.सी नर्सिंग पास फ्रेशर्स एवं कार्यानुभवी युवक एवं युवतियां की भर्ती की करेगी। कंपनी भर्ती 90 पदों पर करेगी।
    जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिटिकल केयर नर्स (आई.सी.यू.), स्पेशल केयर नर्स, बेसिक केयर नर्स, एवं होमकेयर नर्सिंग असिसटेंड की भर्ती होगी। इन पदों का वेतन 9000 रूपये से 33000 रूपये तक होगा।
   समस्त इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, आधार कार्ड एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों के साथ उज्जैन हाट परिसर हॉल में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। कंपनी भर्ती अपनी शर्तों के अधीन करेगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से संबंधित समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। साक्षात्कार के लिये आवेदकों को कोई यात्रा मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा।

Leave a reply