top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में आये 120 आवेदन

जनसुनवाई में आये 120 आवेदन


 

    उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 120 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। ग्राम छीतरदेवी तहसील घट्टिया निवासी मांगीलाल पिता गिरवरसिंह ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उन्हें अभी तक बीमा राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, जब‍कि उनके गांव के शेष पूरे हलके का भुगतान हो चुका है। इस पर फसल बीमा कृषि विकास विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

कंधार मोहल्ला उज्जैन निवासी इकरार मोहम्मद पिता स्व.मुश्ताक ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके घर की छत कुछ साल पहले बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण घर में रखा सभी सामान खराब हो गया था। आवेदक आर्थिक रूप से अत्यन्त कमजोर है, अत: उसे छत की मरम्मत करवाये जाने के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम जगोटी जिला उज्जैन निवासी भैयालाल पिता हीरालाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्हें जारी किये गये बीपीएल राशन कार्ड पर पिछले 2 सालों से ग्राम जगोटी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान से उन्हें राशन आवंटित नहीं किया जा रहा है, जिस कारण उन्हें जीवन यापन करने में बहुत परेशानी हो रही है। दुकान संचालक बार-बार आवेदक के समक्ष कहते हैं कि उन्हें भोपाल से राशन आवंटित नहीं हुआ, इसलिये वे उसे नहीं दे सकते। आवेदक को बाद में कहीं से पता चला है कि उनके राशन कार्ड पर किसी और को फर्जी तरीके से राशन बांटा जा रहा है, अत: उक्त मामले की जांच की जाकर सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर खाद्य विभाग महिदपुर को पूरे मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम बागेड़ी तहसील खाचरौद निवासी मांगीलाल पिता दूलाजी ने आवेदन दिया कि गांव में उसके स्वामित्व की भूमि पर कुछ अन्य लोगों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मना करने पर आवेदक के साथ झगड़ा कर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

ग्राम टकरावदा तहसील नागदा निवासी अनोखीलाल पिता दयालाल ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी कृषि भूमि के समीप खेतों में आने-जाने के लिये एक कच्ची सड़क शासकीय भूमि पर बनाई गई थी, लेकिन विगत जून महीने से गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा सड़क पर कांटे बिछाकर शासकीय भूमि पर बने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है, जिस कारण उन्हें और अन्य किसानों को खेतों में आने-जाने में बहुत कठिनाई होती है। इसके अलावा वे लोग खेतों में ट्रेक्टर और अन्य उपकरण भी नहीं ले जा पा रहे हैं, जिस कारण उन्हें फसल में बहुत नुकसान हो रहा है, अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कर मार्ग को पुन: प्रारम्भ किया जाये। इस पर एसडीएम नागदा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

 

Leave a reply