ईवीएम का रेण्डमाईजेशन ईटीएस के जरिये होगा, ट्रेनिंग अवेयरनेस के लिये ली जाने वाली मशीनों पर तख्ती अनिवार्यत: लगाई जाये
उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीसी आयोजित
उज्जैन । मंगलवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत जिले में की जा रही विभिन्न कार्यवाहियों की समीक्षा हेतु प्रदेश के समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीसी में भोपाल एनआईसी कक्ष से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये।
ईवीएम की अद्यतन स्थिति और स्ट्रांग रूम में संधारित ईवीएम वीवीपेट की सुरक्षा के सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो मशीनें जिलों में अलॉट होती हैं वे बीईएल द्वारा अलॉट की जाती हैं। ईवीएम के बाहरी ट्रंक बॉक्स पर लगी बारकोड देखकर रिसीव न करें। मशीन के पीछे लगे बारकोड को ही स्केन किया जाये। इस सम्बन्ध में कोई समस्या या परेशानी हो तो तुरन्त हेड आफिस को अवगत कराया जाये। स्केनिंग के लिये मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाये।
जो ईवीएम ट्रेनिंग अवेयरनेस के लिये निकाली गई है, उन पर उसकी तख्ती अनिवार्यत: लगाई जाये, अन्यथा वे रेण्डमाईजेशन में चली जायेंगी। रेण्डमाईजेशन हेतु ईटीएस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाये। इसमें मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं होगा। जो ईवीएम ट्रेनिंग अवेयरनेस के लिये निकाली गई हैं, उन्हें स्टॉक से माइनस अवश्य किया जाये। कंफ्लीक्ट वाली मशीनों की निगरानी करें।
इसके अलावा वीसी में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति, फार्मेट 1 से 8 के अन्तर्गत फार्मेट 8क की जानकारी भेजने और ईपिक मुद्रण की प्रगति की समीक्षा की गई। वीसी में बताया गया कि शासकीय मुद्रणालय भोपाल द्वारा समस्त जिलों में निर्वाचन से सम्बन्धित 55 विभिन्न प्रकार के फार्म समस्त जिलों में भेजे गये हैं। जितनी संख्या में फार्म प्राप्त हुए हैं, समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को मेल करवायें।
वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी ईवीएम श्री सुधीर नातू, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, इलेक्शन सुपरवाइजर श्री आरसी राय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।