छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन फारवर्ड करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित
उज्जैन । शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिये अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर है। विद्यार्थियों द्वारा भरे गये ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार अगले चरण हेतु ऑनलाइन फारवर्ड करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यार्थियों द्वारा वेब साइट www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। योजना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। जिन संस्थाओं के नाम अल्पसंख्यक नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग जैसे स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिये स्कूल शिक्षा विभाग तथा कॉलेज/विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आईटीआई कॉलेज के लिये नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से प्राप्त किया जाकर नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से एनयूईपीए की वेब साइट nuepa.org पर जाकर NUEPA के डेटाबेस में स्कूल छोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।