कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वाचन का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाये, कलेक्टर ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली
सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर को बैठक में अनुपस्थिति पर नोटिस
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बृहस्पति भवन में मंगलवार शाम को बैठक लेकर नोडल एवं सहायक अधिकारियों को दिये गये निर्वाचन के दायित्वों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन के कार्य को कर्तव्यनिष्ठा के साथ समय-सीमा में पूरा करें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निर्वाचन सम्बन्धी बैठकों में नियमित रूप से उपस्थित हों तथा दिये गये निर्देशों का पालन करें। बैठक में अनुपस्थित सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर श्रीमती सोनाली जैन की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए उन्हें शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित निर्वाचन के सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
मास्टर ट्रनेर्स का प्रशिक्षण आज
बैठक में अवगत कराया कि राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से जिला स्तरीय 140 मास्टर ट्रेनरों को विक्रम कीर्ति मन्दिर में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.संदीप नाडकर्णी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदिया एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर देंगे। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
सम्पत्ति विरूपण निवारण पर विशेष ध्यान दें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पत्ति विरूपण निवारण पर विशेष ध्यान दिया जाये। किसी भी व्यक्ति को निजी अथवा सार्वजनिक सम्पत्ति को विरूपित न करने दिया जाये, यदि कोई ऐसा करता है तो निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
वाहन अधिग्रहण करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये
बैठक में कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्य में लगने वाली बस, ट्रक, चारपहिया वाहन आदि को अधिग्रहित करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये। लॉगबुक प्रिंट समय पर करा ली जाये। इसके साथ ही अधिग्रहीत वाहनों के ईंधन के लिये जिला स्तर एवं तहसील मुख्यालयों पर पेट्रोल पम्प चिन्हित किये जायें। बैठक में निर्देश दिये गये कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर अक्षरश: पालन किया जाये।
एमसीएमसी के कार्यों की समीक्षा की
कलेक्टर ने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी का रिकार्ड संधारण, प्रेक्षक तथा माइक्रो आब्जर्वर के साथ वीडियोग्राफी, सूचना प्रकोष्ठ एवं मीडियाकर्मियों से सम्बन्धित व्यवस्थाएं आदि कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पेड न्यूज एवं विज्ञापनों का चिन्हांकन, विज्ञापनों की दरों की गणना आदि के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मतदान दलों का प्रशिक्षण
बैठक में बताया गया कि आगामी 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मतदान दलों के प्रशिक्षण आयोजित कर लिये जायेंगे। प्रथम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-3 शामिल होंगे, वहीं द्वितीय प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं सभी मतदान अधिकारी सम्मिलित होंगे। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय को निर्देश दिये कि निर्वाचन व्यय सम्बन्धी प्रशिक्षण समय पर कर लिया जाये।
शैडो रजिस्टर संधारित होगा
कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन व्यय पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार नियंत्रण के लिये रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर एक शैडो रजिस्टर तैयार किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय का लेखा रखा जायेगा। विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन व्यय की सीमा निर्वाचन आयोग द्वारा 28 लाख रूपये प्रति प्रत्याशी निर्धारित है।
आरओ स्तर पर भी एमसीएमसी
कलेक्टर श्री सिंह ने एमसीएमसी के नोडल अधिकारी श्री दीपक आर्य को निर्देश दिये कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग के कार्य के लिये प्रत्येक आरओ स्तर पर भी एमसीएमसी गठित की जाये जो अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पेड न्यूज पर नियंत्रण आदि का कार्य सम्पन्न करे। राजनैतिक दलों को भी पेड न्यूज सम्बन्धी प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को दिये गये।
पुलिस के साथ समन्वय एवं ट्रेनिंग
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिये पुलिस एवं मजिस्ट्रेट का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके लिये पुलिस को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये।
आदर्श मतदान केन्द्र बनायें
कलेक्टर श्री सिंह ने नोडल अधिकारी श्री संदीप जीआर को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिले में आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जायें, जिनमें मतदान एवं मतदाताओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
हर मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार हर मतदान केन्द्र पर नि:शक्तजनों एवं वृद्धजनों की सुविधा के लिये रैम्प एवं व्हील चेयर अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो। उन्होंने निर्देश दिये कि नि:शक्तजन एवं वृद्धजनों को मतदान सम्बन्धी सुविधा के लिये सामाजिक संगठनों सहयोग लिया जा सकता है।
कंट्रोल रूम पर रहे समस्त आवश्यक जानकारी
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कंट्रोल रूम के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल को निर्देश दिये कि निर्वाचन कंट्रोल रूम पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध रहे, जिसमें वोटर लिस्ट, सेक्टर अधिकारियों की सूची, नोडल अधिकारियों की सूची, पुलिस प्रशासन के सभी आवश्यक नम्बर, अस्पताल, फायर ब्रिगेड आदि के नम्बर संधारित हों। किसी भी मतदाता को निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो। अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन सम्बन्धी कोई भी शिकायत केवल निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये राष्ट्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (एनजीआरएस) नम्बर 1950 पर ही दर्ज होनी चाहिये।