top header advertisement
Home - उज्जैन << अवन्तिका के युवराज के दरबार से दिया बेटी बचाओ का संदेश

अवन्तिका के युवराज के दरबार से दिया बेटी बचाओ का संदेश


 
शतरंज स्पर्धा का हुआ आयोजन, डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से आई सारा कोल्डबेल ने आयोजन में शिरकत कर दिया ग्लोबल टच
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के छटे दिन अवंतिका के युवराज के दरबार से बेटी बचाओ का संदेश दिया गया। निनाद नृत्य अकादमी द्वारा एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया गया। वहीं पदमश्री प्रह्लाद टिपानिया और उनके बेटे अजय टिपानिया ने मालवी भाषा मे कबीर के भजनों की प्रस्तुति देकर अवंतिका के युवराज के दरबार को कबीरमय बना दिया। आयोजन के छठे दिन अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सारा कोल्डबेल ने शिरकत कर आयोजन को ग्लोबल टच दे दिया।
श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेश उत्सव समिति द्वारा सजाए गए अवंतिका के युवराज के दरबार में महाकाल मंदिर के शासकीय पुजारी पं. चंद्रमोहन शर्मा, गौरव शर्मा, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, युवक कांग्रेस  नेता उमेशसिंह सेंगर, जिला पंचायत सदस्य करण कुमारिया, कांग्रेस नेता मनीष शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की भव्य महामंगल आरती की। दोपहर में अवंतिका के युवराज के दरबार में जमकर दिमागी कसरत हुई और शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहाँ सहजयोग की टीम ने लोगों को सहजयोग का अभ्यास भी कराया और सहजयोग के फायदे बताए।

Leave a reply