ज्वलंत मुद्दों से दूर ब्राह्मण महाकुंभ, प्रतिभा सम्मान पर आपत्ति लेते हुए क्षिप्रा अवंतिका ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष ने किया बहिष्कार
उज्जैन। क्षिप्रा अवंतिका ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने ब्राह्मण महाकुंभ में होने वाले प्रतिभा सम्मान पर आपत्ति लेते हुए ऐसे आयोजन का बहिष्कार किया है। शर्मा के अनुसार प्रतिभा सम्मान की बजाय महाकुंभ में वर्तमान समय में ब्राह्मणों पर हो रहे कुठाराघात से ब्राह्मणों के स्वाभिमान की रक्षा जैसे विषयों को तवज्जों दी जानी चाहिये।
ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष शर्मा ने कहा है कि वर्तमान में ज्वलंत मुद्दों पर महाकुंभ के आयोजक कोई निर्णय लेना नहीं चाहते। ब्राह्मण समाज को तीन संस्थाओं से जो खतरा है उस पर यदि विचार नहीं होता है तो ब्राह्मण समाज के साथ अन्याय होगा। परिषद के अध्यक्ष शर्मा ने अपील की है कि महाकुंभ में प्रतिभा सम्मान की आवश्यकता नहीं है। जिन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए कार्य किया है उनका बायोडाटा मंगवाया जाए जिससे उनके कार्य करने की सही जानकारी हो। जिन्होंने कभी भी ब्राह्मण समाज के लिए कार्य नहीं किया वह व्यक्तिगत प्रतिभावान है भी तो ब्राह्मण समाज को ऐसे लोगों से क्या लाभ हुआ। यह भी आयोजक बतायें।