top header advertisement
Home - उज्जैन << माझी समाज को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश

माझी समाज को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश


 
दो साल से संघर्ष कर रहे थे माझी समाज के लोग-पहले भी आदेश जारी हुए लेकिन अधिकारी पालन नहीं करा पाए, सोमवार को मुख्यमंत्री से मिले-अपर सचिव ने जारी किये आदेश
उज्जैन। पिछले दो सालों से अनुसूचित जनजाति में शामिल मांझी जाति के लोग जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने के कारण संघर्ष कर रहे थे। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए अधिसूचित अनुसूचित जनजातियों की सूची में मांझी जाति क्रमांक 29 पर अंकित हैं बावजूद इसके इस जाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे थे। मंत्री, सांसद, विधायक तथा मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से 17 सितंबर सोमवार को मध्यप्रदेश शासन ने माझी जाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि आवेदन करने पर सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाएं। 
भाजपा अजा मोर्चा माधवनगर मंडल अध्यक्ष दिनेश रायकवार ने बताया कि पहले भी आदेश जारी हुए थे लेकिन अधिकारियों द्वारा अमल नहीं किया गया तो सोमवार को समाज का दल भोपाल गया तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, उर्जा मंत्री पारस जैन, विश्वास सारंग, आदिम जाति कल्याण मंत्री लालसिंह आर्य, सांसद डॉ. चिंतामण मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव के विशेष प्रयासों से माझी आदिवासी समुदाय के जाति प्रमाण पत्रों को जारी करने हेतु मध्यप्रदेश शासन के परिपत्र क्रमांक एफ-7/2016/आ.प्र./एक भोपाल दिनांक 17 सितंबर 2018 में माझी जनजाति के प्रमाण पत्रों को सुचारू रूप से जारी किये जाने बाबत सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल से आदेश जारी किये गये हैं। उक्त आदेश जारी होने से माझी आदिवासी समुदाय के दिनेश रायकवार, सत्यनारायण वर्मा, खूबचंद रायकवार, जितेन्द्र वर्मा, काशीराम रायकवार, राजेश वर्मा, छगनलाल बाथम, सुनील रायकवार, रमेश रायकवार, कमल वर्मा, रोशन बाबू आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा विधायक डॉ. मोहन यादव का विशेष आभार मानते हुए मध्यप्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया। 

Leave a reply