top header advertisement
Home - उज्जैन << गणेशोत्सव में हुए फैशन शो में नन्हें बच्चों ने किया कैटवॉक

गणेशोत्सव में हुए फैशन शो में नन्हें बच्चों ने किया कैटवॉक


उज्जैन। श्री सिध्दी विनायक महिला मंडल द्वारा वीडी मार्केट स्थित श्री सिध्दि विनायक गणेश मंदिर पर आयोजित गणेशोत्सव में सोमवार को फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें नन्हें बच्चों ने आकर्षक परिधानों में केटवॉक किया तथा अपने टेलेंट का प्रदर्शन किया। 

फैशन शो की संयोजक तनुजा गोयल, मीनल अग्रवाल, द्वारका खंडेलवाल, सरोज गुप्ता थीं। तनुजा गोयल ने बताया कि गणेशोत्सव में 19 सितंबर को शाम 7.30 बजे क्षिप्रा की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। वहीं 30 सितंबर को खंडेलवाल धर्मशाला बुधवारिया में महाहाउजी का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply