राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा अवन्तिका के युवराज का दरबार
सैकड़ों दीपों से की गई मंगलमूर्ति और भारत माता की महाआरती-श्रद्धा और भक्ति के साथ बही सहजयोग की धारा-फोटो प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन, लाइव आर्केस्ट्रा ने बाँधा समां
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव का पांचवा दिन राष्ट्र भक्ति के नाम रहा। सोमवार को यहाँ श्रद्धा और भक्ति के साथ योग और फ़ोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने लाइव आर्केस्ट्रा में गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
पांचवे दिन शहर के छायाकारों के लिए उज्जैन फोटोग्राफी सोसायटी द्वारा फोटोग्राफी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर के फोटोग्राफर्स ने अपने अपने सबसे बेहतरीन फ़ोटो की प्रदर्शनी लगाई। सहजयोग की टीम के साथ यहाँ लोगों को सहजयोग का अभ्यास कराया और सहजयोग के फायदे बताए। यहां मंगलमूर्ति गजानन की नृत्य आराधना की गई। अवन्तिका के युवराज के दरबार संत सुमन भाई, न्यायाधीश नूपुर रंजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनय दीक्षित, समाजसेवी विवेक जायसवाल, मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला अतिथि के रूप में मौजूद रहे और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज और भारत माता की भव्य महाआरती की। अवंतिका के युवराज का दरबार धर्म और राष्ट्र भक्ति से सराबोर हो गया। इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने लाइव आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध किया।
सादर प्रकाशनार्थ